पापा अभिषेक संग दिखीं आराध्या, पास खड़ी ऐश्वर्या को ऋतिक ने किया इग्नोर? PHOTO

14 July 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को साथ फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं. ग्रैंड वेडिंग के बाद दूल्हा-दुल्हन के लिए 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी गई. 

अभिषेक संग दिखीं ऐश्वर्या

शादी में बॉलीवुड सितारों ने अपने खास अंदाज से खूब रंग जमाया. बच्चन परिवार भी अंबानी के जश्न में छा गया. 

ऐश्वर्या राय अपनी लाडली बेटी आराध्या संग अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग में पहुंचीं. वहीं, अभिषेक ने पार्टी में अपने पूरे परिवार संग एंट्री की थी. 

शादी के जश्न से अब ऐश्वर्या राय और आराध्या की एक अनसीन तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में देख सकते हैं ऐश्वर्या और आराध्या के साथ अभिषेक भी दिखाई दे रहे हैं. 

आराध्या फंक्शन में अपने पापा अभिषेक संग बैठी दिखीं, जबकि ऐश्वर्या राय उनके पास खड़ी नजर आईं. ऐश्वर्या-अभिषेक संग ऋतिक रोशन भी बैठे दिखाई दिए.

तस्वीर में ऋतिक दूसरी तरफ देखते नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर  फैंस को लग रहा है कि उनका ध्यान किसी दूसरी चीज पर है.

लेकिन एक ही फ्रेम में ऐश्वर्या, अभिषेक और ऋतिक जैसे सुपरस्टार्स को देखकर फैंस का दिल खुशी से बागबाग हो गया है. 

अनंत-राधिका की शादी में रेड अनारकली सूट में ऐश्वर्या किसी राजकुमारी से कम नहीं लगीं. देसी लुक में आराध्या भी छा गईं.