10 OCT 2024
Credit: Sana Farzeen
टीवी का धमाकेदार रिएलिटी शो बिग बॉस शुरू हो चुका है. इस बार ऋतिक रोशन के लाइफ कोच अरफीन खान और सारा खान भी घर के अंदर बंद हैं.
अरफीन ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि वो और उनकी पत्नी बिग बॉस को लेकर कितने क्रेजी हैं.
कपल के जुड़वां बच्चे हैं, जिन्हें छोड़कर वो घर में दाखिल हुए हैं. हालांकि सारा और अरफीन इस बात की ज्यादा चिंता नहीं करते क्योंकि वो इंडीपेंडेंट और अमेजिंग हैं.
अरफीन ने कहा- बच्चों आज भी वक्त का कोई अंदाजा नहीं है, उन्हें नहीं पता कि उनके पैरेंट्स कितने वक्त तक दूर रहने वाले हैं.
वो शो का कुछ फिल्टर्ड कंटेंट ही देख पाएंगे. लेकिन हां उन्हें अकेला छोड़ कर जाने का फैसला काफी मुश्किल रहा है.
उनकी मां ने तो उनसे मस्ती करने को कह दिया है जब तक पिता घर से दूर है. जिन बच्चों ने कभी बिग बॉस नहीं देखा उनसे कहा कि हमारे लिए चीयर करना.
सारा बच्चों को निगेटिविटी से दूर रहने की भी सलाह देकर आई हैं. कहा है कि जो भी निगेटिव उनके सामने आए इग्नोर करना है.
अरफीन ने बताया कि उन्हें शो में जाने का शुरू से मन था, उन्होंने 10 साल पहले अपनी मां से इसका जिक्र किया था, तो वो बोली थीं- तुम पागल हो.
सारा अरफीन लगातार बिग बॉस के टच में थे, जब उनका फाइनल हुआ तो सारा ने पूरी कोशिश की कि अरफीन को भी साथ लेकर जाएं, फाइनली ये हो गया.