एक्ट्रेस को पति ने धर्म बदलने पर किया मजबूर, शादी के लिए बनाया मुस्लिम? TV शो में बताया सच

12 OCT

Credit: Social Media

वर्ल्ड फेमस लाइफ कोच अरफीन खान अपनी पत्नी और एक्ट्रेस सारा खान संग सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं. 

एक्ट्रेस का पति ने बदला धर्म?

हाल ही में शो के कंटेस्टेंट और एक्टर करणवीर मेहरा ने अरफीन खान पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी पत्नी सारा खान को शादी के बाद धर्म बदलने पर मजबूर किया है. 

करणवीर की बात सुन अरफीन ने जवाब दिया कि उन्होंने पत्नी को कभी भी धर्म बदलकर इस्लाम कुबूल करने पर मजबूर नहीं किया. 

अरफीन ने कहा- मैंने अपनी पत्नी पर कभी भी मेरे लिए अपना धर्म बदलने को नहीं कहा. 

वहीं, शो में जाने से पहले सारा ने मीडिया संग बातचीत में इस्लाम कुबूल करने पर बात की थी. 

सारा ने कहा था- दुनियाभर में मेरे कई मुस्लिम दोस्त हैं. मैंने धर्म को लेकर कई डिबेट्स अटेंड की हैं.

मैंने भगवद गीता, बाइबल और कुरान सभी पढ़े हैं. जब बात धर्म की होती है तो कुछ सही या गलत नहीं होता. 

मैंने सिर्फ अपने दिल की सुनी और उस वक्त हमारी शादी नहीं हुई थी. उस समय मैं श्योर भी नहीं थी कि मुझे अरफीन से शादी करनी है. मेरे लिए ये एक बहुत बड़ा फैसला था, क्योंकि वो मुस्लिम थे और मैं हिंदू थी. 

उसी दौरान अरफीन ने ससुर की तारीफ करते हुए कहा- सारा के पिता ने उनके फैसले में उन्हें बहुत सपोर्ट किया था.

मुझे सारा के धर्म परिवर्तन के बारे में पता नहीं था. मुझे काफी वक्त बाद इस बारे में पता चला. सारा की फैमिली उनके फैसले को लेकर काफी सपोर्टिव थी.