एक ऑडियो क्लिप... और खुल गया पति का राज, बिग बॉस ने मारा अतीत तमाचा, खूब रोईं सारा

23 OCT 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 के गेम में नया ही एंगल देखने को मिला है, इस बार खुद गेम शो के जिल्ले इलाही पति पत्नी के रिश्ते में फूट डालते दिखे. 

पति-पत्नी में फूट?

बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक ऑडियो क्लिप सुनाई जहां आरफीन खान ने पत्नी को लेकर कई बातें की. वो उनकी चुगली करते सुनाई दिए. 

ऑडियो में आरफीन कहते हैं- मेरे हिसाब से उसे यहां नहीं आना चाहिए था. ये सुनाते हुए बिग बॉस कहते हैं तो आरफीन के मुताबिक सारा को इस घर में नहीं रहना चाहिए. 

इसके बाद बिग बॉस फरमान सुनाते हैं कि अगले 24 घंटों में सारा इस घर से बेघर हो जाएंगी. कहा था ना अतीत तमाचा मारेगा. 

इसी के साथ सारा को 'एक्सपायरी सून' का टैग पहनाया जाता है. ये सब देख सारा बहुत दुखी हुईं और फूट फूट कर रोती दिखीं. 

हालांकि इस चुगली के लिए आरफीन को जेल की सजा भी सुनाई गई. अब बिग बॉस का ये टाइम का तांडव क्या खेल खेलेगा कह नहीं सकते लेकिन यूजर्स जरूर कुछ कह रहे हैं. 

यूजर्स का मानना है कि बिग बॉस गेम तो सॉलिड खेल रहे हैं. लेकिन इस चक्कर में कहीं पति पत्नी का तलाक ही ना करा दें. कमेंट बॉक्स में हर कोई ये कहता दिखा. 

यूजर्स ने लिखा- ये दोनों बहुत चालाक कपल हैं, अच्छा लगा ये ट्विस्ट. वहीं कुछ और ने लिखा- बिग बॉस तो डिवोर्स स्पेशलिस्ट हो गए हैं. 

सेलिब्रिटी माइंड कोच कहे जाने वाले सारा और आरफीन खान ने शो में कपल एंट्री ली है. अब शो में कौन रहता है और कौन जाता है ये देखना दिलचस्प होगा.