12 अक्टूबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फिल्ममेकर राकेश रोशन ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी और हिट फिल्में बनाई हैं. लोग उनकी बनाई फिल्मों को आज भी देखना पसंद करते हैं.
राकेश रोशन की सुपरहिट फिल्मों में 'करण अर्जुन', 'कहो ना प्यार है', 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' शामिल हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं.
लेकिन फिल्म 'कोयला' के बाद राकेश रोशन ने काफी मुश्किल वक्त देखा था. उनकी सारी कमाई डूब गई थी. वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. बेटे ऋतिक रोशन ने एक पुराने इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था.
ऋतिक ने ईटीसी बॉलीवुड को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था- 'मैंने अपने पिता को जिंदगी में सिर्फ तीन बार इमोशनल होते हुए देखा है. पहली बार वो तब रोए थे, जब तंगी से जूझ रहे थे.
'एक टाइम था जब कोयला के बाद घर में कुछ परेशानी चल रही थी. उन्होंने अपना कमाया हुआ सारा पैसा खो दिया था. '
'कुछ पैसे उन्होंने इनवेस्ट किए थे, वो भी गायब हो गए थे और किसी को पैसे दिए थे वो भाग गया था.'
ऋतिक ने बताया कि उनके पिता दूसरी बार तब रोए थे जब साल 2000 में उनकी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज हुई थी. तीसरी बार तब इमोशनल हुए जब 2013 में उनकी ब्रेन सर्जरी हो रही थी.
बता दें कि साल 1997 में आई फिल्म 'कोयला' में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर पाई थी. फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस राकेश रोशन ने किया था.
बात करें ऋतिक के प्रोजेक्ट्स की तो फिलहाल वो अयान मुखर्जी की फिल्म 'वॉर 2' में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ कियारा अडवानी भी शामिल हैं.