ऐश्वर्या को Kiss करने से पहले ऋतिक को था पत्नी का डर? बोले- उसने बताया कैसे करो

26 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'धूम 2' हिट साबित हुई थी. दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया था. लेकिन जिस चीज ने सबके होश उड़ाए वो थी दोनों एक्टर्स की ऑनस्क्रीन Kiss. 

ऐश्वर्या को ऋतिक ने किया Kiss

ऐश्वर्या और ऋतिक ने इस फिल्म में चोरों की भूमिका निभाई थी, जो एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने पर्दे पर खूब आग लगाई.

'धूम 2' में ऋतिक और ऐश्वर्या के किसिंग सीन को देख दर्शकों के होश उड़ गए थे. इस सीन की इंडस्ट्री में भी खूब चर्चा हुई. ऐसे में जब एक्टर से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि उन्हें पत्नी सुजैन खान ने क्या कहा था.

ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. तब ऋतिक और सुजैन, पति-पत्नी हुआ करते थे. एक्टर ने बताया था, 'मेरी बीवी ने मेरे सामने बस एक शर्त रखी थी. अगर तुम स्क्रीन पर किस कर रहे हो तो ये दुनिया की बेस्ट किस होनी चाहिए.'

Kiss पर सुजैन का रिएक्शन कैसा था, इस बारे में एक्टर ने कहा था, 'वो मेरी किस पर बहुत प्राउड है. जब वो फिल्म देखने आई थी तो मुझे किस की चिंता नहीं थी बल्कि दूसरे सेट किए हाई स्टैंडर्ड की थी.'

'आप कह सकते हैं कि मुझे परफॉरमेंस एंग्जाइटी है. लेकिन मैंने उन्हें पूरी तरह खुश कर दिया है. मैं उनके हिस्से का क्रेडिट लेकर कहता हूं कि सुजैन को मैंने खुद पर फिर भरोसा करवा दिया है.'

वहीं 2012 के एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने बताया था कि उनके फैंस ऋतिक संग उनके किसिंग सीन से काफी नाराज थे. उन्हें लीगल नोटिस भेज कहा गया था कि वो लड़कियों की प्रेरणा हैं, ऐसा न करें.