ऋत‍िक रोशन के दुबई वेकेशन पर बॉयफ्रेंड संग आईं एक्स वाइफ सुजैन, देखकर यूजर्स हैरान

31 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हैंडसम हंक हीरो ऋतिक रोशन भले ही सुजैन खान से तलाक लेकर अलग हो गए हैं, लेकिन सेपरेशन के बाद भी ऋतिक और सुजैन काफी अच्छे दोस्त हैं. 

वेकेशन पर ऋतिक, सुजैन

ऋतिक सिर्फ एक्स वाइफ सुजैन से ही नहीं, बल्कि उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी से भी बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. सभी को अक्सर एक साथ पार्टी करते देखा जाता है. 

एक्स कपल ऋतिक और सुजैन इन दिनों अपने बेटे रिदान संग दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. खास बात ये है कि सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी उनके साथ वेकेशन पर हैं. 

सुजैन और अर्सलान गोनी संग वेकेशन एन्जॉय करते हुए ऋतिक रोशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सभी एक दूजे संग काफी अच्छा टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वेकेशन की एक तस्वीर में सुजैन बॉयफ्रेंड अर्सलान और भाई जायद खान संग पोज देती दिखीं. तीनों यॉट पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए. 

डेनिम शॉर्ट्स और टी-शर्ट में सुजैन स्टनिंग लगीं. उन्होंने सटल मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

वहीं, दूसरी ओर ऋतिक ट्राउजर और टी-शर्ट पहने कैजुअल लुक में दिखाई दिए. तस्वीर में ऋतिक और सुजैन का बेटा रिदान रोशन और अर्सलान भी दिखे. 

ऋतिक, सुजैन और अर्सलान गोनी को एक साथ एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. वायरल फोटोज पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं.