Ex वाइफ सुजैन पर ऋतिक रोशन ने लुटाया प्यार, शेयर की लविंग पोस्ट, बोले- 20 साल पहले...

15 Mar 2025

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही तलाक लेकर एक दूजे से अलग हो गए हैं, मगर आज भी दोनों के दिल के तार जुड़े हुए हैं. 

सुजैन के लिए ऋतिक की पोस्ट

दोनों अभी भी हर सुख-दुख में एक दूसरे के साथ रहते हैं. अब ऋतिक ने एक्स वाइफ सुजैन खान के लिए एक लविंग पोस्ट शेयर की है और उनकी जमकर तारीफें की हैं.

दरअसल, सुजैन खान ने हाल ही में लग्जूरियस इंटीरियर डिजाइनर ब्रांड 'द चारकोल प्रोजेक्ट' का नया स्टोर हैदराबाद में लॉन्च किया है. 

ऐसे में ऋतिक ने सोशल मीडिया पर सुजैन के स्टोर का लग्जूरियस इंटीरियर फैंस संग शेयर किया है. साथ ही एक्स वाइफ की अचीवमेंट्स को सराहा भी है. 

सुजैन के लिए अपनी पोस्ट में ऋतिक ने लिखा- सपनों से हकीकत तक...सुजैन तुम पर गर्व है. मुझे याद है आज से 20 साल पहले तुम इस कॉन्सेप्ट का सपना देखा करती थीं. 

आज जब तुमने हैदराबाद में अपना दूसरा 'चारकोल प्रोजेक्ट' लॉन्च किया है तो मैं उस छोटी लड़की की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पा रहा हूं, जिसने इतने साल पहले सपने देखने की हिम्मत की थी. 

आपकी कड़ी मेहनत तो दिखती ही है, लेकिन सबसे ज्यादा आपका बेहतरीन टैलेंट नजर आता है. वाकई वर्ल्ड क्लास है. हैदराबाद चारकोल स्टोर में डिजाइन, प्रेजेंटेशन और उसका विजन देखकर मैं दंग रह गया. आपको खूब कामयाबी मिले.

एक्स वाइफ सुजैन के लिए ऋतिक की इतनी लविंग पोस्ट देखकर फैंस का दिल खुशी से बागबाग हो गया है. एक यूजर ने लिखा- तलाक के बाद भी इतना प्यार है.

दूसरे ने लिखा- इतनी तारीफ करने वाला एक्स तो हर कोई डिजर्व करता है. अन्य ने लिखा- आप रियल जेंटलमैन हो.

ऋतिक और सुजैन की बात करें तो दोनों ने सालों की डेटिंग के बाद साल 2000 में शादी रचाई थी. मगर शादी के बाद 2014 में दोनों का डिवोर्स हो गया था. दोनों के दो बेटे भी हैं, जिनके साथ उनका क्लोज बॉन्ड है. 

तलाक के बाद ऋतिक और सुजैन दोनों ही लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. ऋतिक, सबा आजाद को डेट कर रहे हैं और सुजैन, अर्सलान गोनी संग रिश्ते में हैं.