फिर साथ आए ऋतिक-अभय-फरहान, क्या बना रहे ZNMD 2? फोटो वायरल

01 March 2025

Credit: Credit Name

ऋतिक रोशन-फरहान अख्तर-अभय देओल स्टारर 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का क्रेज कितना ज्यादा है इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.

आ रहा है ZNMD का सीक्वल?

फिल्म को रिलीज हुए लगभग 14 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी लोग इसके डायलॉग्स और सीन्स को मीम बनाकर आपस में शेयर करते रहते हैं.

फिल्म में तीनों मेन एक्टर्स की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. 'द थ्री मस्किटियर्स' टैग से पहचाने जाने वाले ये एक्टर्स कई मौकों पर ZNMD के सीक्वल  के लिए फैंस को टीज कर चुके हैं.

अब एक बार फिर तीनों साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या वो ZNMD का दूसरे पार्ट बना रहे हैं?

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो फरहान अख्तर और अभय देओल संग कन्वर्टिबल कार में पोज दे रहे हैं. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'वक्त लगा लेकिन अब हमने आखिरकार हां कह दी है.'

फैंस इस फोटो से सोच रहे हैं कि तीनों ZNMD 2 बना रहे हैं. लेकिन हकीकत कुछ और है. तीनों एक्टर्स एक ऐड के लिए कोलैब कर रहे हैं. अब ये कौन-सी ऐड है इसकी जानकारी बाद में पता चल पाएगी.

इस पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में यूजर्स रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. कोई फिल्म के फेमस डायलॉग के अंदाज में लिख रहा है, 'एक ऐड के लिए लोगों की फीलिंग्स का मजाक बनाना इज नॉट फनी.' तो कुछ तीनों स्टार्स को साथ देख ही खुश हैं.

कुछ समय पहले ऋतिक, अभय और फरहान को एक रेस्टोरेंट में भी साथ देखा गया था. उन्होंने यहां 'द थ्री मस्किटियर्स' किताब रखी देखी थी. इसका उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. तब भी उन्होंने फैंस उन्हें देख उत्साहित हो गए थे.

अब आखिर कब और किस मुहूर्त में 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल अनाउंस होगा ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा. फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था.