29 Mar 2025
Credit: Instagram
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का बड़ा बेटा रेहान 19 साल का हो गया है. बेटे की बर्थडे पर ऋतिक ने एक लविंग पोस्ट शेयर की है.
ऋतिक रोशन ने अपने प्रिंस चार्मिंग की तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. साथ ही बेटे के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है.
बेटे के लिए ऋतिक ने लिखा- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, इसलिए नहीं, क्योंकि तुम अमेजिंग हो. वो तो तुम पहले से ही हर तरह से हो.
लेकिन मैं तुम्हारी प्रेजेंस से प्यार करता हूं. मैं अपनी जिंदगी में कई लोगों से मिला हूं, लेकिन तुम्हारी जितनी इंटरेस्टिंग शख्सियत से नहीं मिला.
कितनी भी सक्सेस हो या फिर कितनी भी गलतियां क्यों ना हो, कोई भी चीज तुम्हारी वैल्यू को मेरी नजरों में कम नहीं कर सकती. तुम्हारी गहराई तुम्हें बहुत आगे और ऊंचाई तक ले जाएगी.
ऋतिक ने बेटे पर प्यार लुटाते हुए आगे लिखा- हैप्पी 19th बर्थडे रेहान. लविंग नोट के साथ ऋतिक ने बेटे के लिए हार्ट इमोजी भी बनाई.
बेटे के लिए ऋतिक की दिल को छू लेने वाली पोस्ट पर सुजैन खान ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट में लिखा- बहुत खूबसूरती के साथ एक्सप्रेस किया है.
ऋतिक की पोस्ट पर बाकी सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं और एक्टर के बेटे पर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस भी रेहान को बर्थडे विश कर रहे हैं.
बता दें कि ऋतिक और सुजैन ने साल 2000 में शादी की थी. मगर साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. शादी से कपल के दो बेटे हैं. ऋतिक और सुजैन दोनों ही अपने बेटों के काफी क्लोज हैं.