31 JULY
Credit: Instagram
ऋतिक रोशन और सबा आजाद की जोड़ी फैंस की फेवरेट है, लेकिन उनकी बॉन्डिंग घरवालों के साथ कैसी है, ये पश्मीना रोशन ने बताया.
पश्मीना ऋतिक की बहन हैं, वो उनके चाचा राजेश रोशन की बेटी हैं. पश्मीना ने हाल ही में इश्क विश्क रीबाउंड से डेब्यू किया है.
पश्मीना ने बताया कि उनका भाई ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा के साथ कैसा रिश्ता है और दोनों कितना गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं.
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में पश्मीना बोलीं- मैं आपको इसे कुछ शब्दों में एक्सप्लेन नहीं कर सकती. आपको मेरे साथ पूरे हफ्ते रहना पड़ेगा.
ये समझने के लिए कि वो कितनी अमेजिंग है. कभी कभी होता है कि मैं भूल जाती हूं कि वो मेरे भाई कि गर्लफ्रेंड हैं.
कभी कभी ऐसा होता है कि मैं कहती हूं ये मेरी बहन है, तुम क्यों इसके साथ घूम रहे हो. छोड़ों हमें हैंगआउट करने दो.
मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि वो मेरी जिंदगी में है. एक चीज ऐसी नहीं है जो मैं उसके बिना कर सकूं. वो मुझे कभी जज नहीं करती.
मैं उसे कुछ भी बताऊं, वो मेरे जितना ही खुश होती है, मैं दुखी हूं या कोई भी फीलिंग हो, वो मेरे लिए मेरे ही जैसा फील करती है. वो मेरी प्रॉब्लम्स सॉल्व करती है.
ऋतिक रोशन और सबा आजाद में लगभग डेढ़ साल पहले ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. वो करण जौहर की बर्थडे पार्टी में साथ पहुंचे थे.