28 अगस्त 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
डायरेक्टर राकेश रोशन की बेटी और एक्टर ऋतिक रोशन की बड़ी बहन सुनैना रोशन ने अपने हेल्थ स्ट्रगल पर बात की है. उन्होंने बताया कि भाई उनकी प्रेरणा हैं.
HER Health Talks संग बातचीत में सुनैना ने कहा कि उन्हें कैंसर और ब्रेन ट्यूबरक्लोसिस है. उन्होंने बताया कि वो पिता राकेश के साथ एक प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रही थीं तब उन्हें अपनी पीरियड में परेशान करने वाले ब्लड क्लॉट्स मिले.
सुनैना ने कहा कि उनकी मां पिंकी रोशन ने उन्हें डॉक्टर के पास जाने को कहा था. वो बोलीं, 'मैंने मां को बताया कि कैंसर है. उन्होंने कहा- ये क्या बकवास कर रही हो.'
सुनैना रोशन ने बताया कि उन्हें सर्विक्स का लिम्फोमा है, जो दुनिया के सबसे रेयर कैंसर में से एक है. उन्होंने कहा कि इलाज में उनके बाल झड़ने लगे थे जिसने उनकी हिम्मत को और तोड़ दिया था.
अपने ब्रेन ट्यूबरक्लोसिस के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंचने तक वो बेसुध हो चुकी थीं. सुनैना ने कहा कि टीबी को काफी खराब माना जाता है, लेकिन हर तरफ का टीबी अछूत नहीं होता.
सुनैना रोशन और भी दिक्कतों का सामना कर रही हैं. उन्हें शुगर, स्लीप एपनिया और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है. उन्होंने हाल ही में अपने फैटी लिवर को ग्रेड 3 से ग्रेड 1 कर लिया है.
सुनैना के मुताबिक, वो विक्टिम नहीं सर्वाइवर कहलाना पसंद करती हैं. उनके लिए उनके भाई ऋतिक और पेरेंट्स उनकी प्रेरणा हैं.
उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसी फिटनेस जर्नी पर रहूंगी. लेकिन मैंने फैसला किया है कि मैं व्हीलचेयर पर नहीं जाना चाहती.'
'मैं नहीं चाहती कि बुढ़ापे में किसी को मेरा ख्याल रखना पड़े. मैंने अपने भाई को हार न मानते देखा है. मैंने पर्सनली उसका डेडिकेशन देखा है.'