13 मार्च 2025
Credit: Credit Name
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन लाइमलाइट से दूर रहती हैं. बचपन से ही सुनैना ने कई मुश्किलों का सामना किया है. इसमें उनकी बीमारियों के साथ-साथ शराब की लत भी शामिल है.
अब सुनैना ने एक नए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के 'काले दौर' के बारे में बात की है. सुनैना ने कहा कि उन्हें शराब की लत लग गई थी. उन्होंने परिवार से खुद को रिहैब में डालने को कहा था.
सिद्धार्थ कन्न से बातचीत में सुनैना रोशन कहा, 'शराब बुरी चीज नहीं है, लेकिन उसकी लत जहां आपको अपनी ड्रिंक पर कंट्रोल न हो, बहुत बुरी चीज है.'
'मैं इमोशनली बहुत कमजोर थी और शराब की मदद से खुद को सुन्न कर लेना चाहती थी. मुझे पता है कि वो मेरी जिंदगी का सबसे खराब दौर था.'
सुनैना ने कहा कि शराब की लत उनपर हावी हो गई थी. बहुत सी बार वो पूरा दिन शराब पीतीं और नशे में रहतीं. उन्हें झटका तब लगा जब उन्हें समझ आया कि वो अपनी की बातें और काम भूल रही हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं बेड से गिरी हूं, चोट खाई है, मैं कुर्सी से गिर गई थी. वो बहुत बुरा फेज था. ये बुरी चीज है क्योंकि आप नशे में हो, आपका दिमाग सुन्न है, और फिर अगले दिन आपको ज्यादा एंग्जाइटी होती है, ज्यादा पैनिक अटैक आते हैं.'
'डिहाइड्रेशन होता है. आपके अंदर कुछ भी करने की एनर्जी नहीं होती. आप अच्छी हालत में नहीं आते. फिर आप दोबारा पीना शुरू कर देते हो.'
सुनैना ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने उनक क्रेडिट कार्ड जब्त कर लिया था ताकि वो शराब पर पैसे खर्च न कर सकें. साथ ही उन्हें उन दोस्तों से मिलने की इजाजत नहीं थी जो उन्हें शराब दे सकते हैं.
सुनैना ने कहा कि उन्होंने अपने पेरेंट्स से उन्हें रिहैब में डालने को कहा था. राकेश और पिंकी रोशन ने यही किया और फिर सुनैना ने रिहैब में 28 मुश्किल दिन बिताए थे.