EX वाइफ सुजैन संग 'डे आउट' पर निकले ऋतिक रोशन, बेटे ने लूटी लाइमलाइट, फैंस बोले- पापा की कॉपी 

14 OCT

Credit: Social Media

एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक समय पर बॉलीवुड के पावर कपल थे. लेकिन दोनों ने 14 साल की शादी के बाद तलाक का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था.

चर्चा में ऋतिक का बेटा

Credit: Credit name

मगर तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. 

हाल ही में ऋतिक को एक्स वाइफ सुजैन संग स्पॉट किया गया. इस बार ऋतिक और सुजैन के साथ उनका बेटा भी नजर आया.

ऋतिक और सुजैन दोनों कैजुअल लुक में नजर आए. ऋतिक ने व्हाइट टी-शर्ट पर ओवरसाइज्ड शर्ट कैरी की. साथ ही ब्राउन ट्राउजर और कैप में अपना लुक कंप्लीट किया. 

वहीं, सुजैन क्रॉप टॉप और जींस में स्टनिंग लगीं. उन्होंने कीमती बैग भी कैरी किया. 

लेकिन इस बार हर किसी का ध्यान ऋतिक और सुजैन के बेटे ने अपनी ओर खींच लिया. ऋतिक और सुजैन का बेटा काफी बड़ा हो गया है. 

फैंस का मानना है कि ऋतिक का बेटा बिल्कुल उनकी परछाई है. एक यूजर ने लिखा- ऋतिक का बेटा ऋतिक की तरह ही दिखता है. दूसरे यूजर ने लिखा- बाप भी सुंदर...मां भी सुंदर तो बेटा तो सुंदर होगा ही. 

बता दें कि ऋतिक और सुजैन ने साल 2000 में शादी रचाई थी. इस शादी से उनके दो बेटे हैं. एक रेहान और रिदान. बेटों के लिए ऋतिक और सुजैन तलाक के बाद भी एक दूसरे संग क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं.