5 Jan
Credit: Yogen Shah
बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं.
बीती रात ऋतिक को उनकी लेडी लव सबा आजाद के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ऋतिक गर्लफ्रेंड संग न्यू ईयर वेकेशन मनाकर लौटे हैं.
एयरपोर्ट पर ऋतिक और सबा एक दूजे की बांहों में नजर आए. ऋतिक पूरे टाइम गर्लफ्रेंड को थामे दिखे.
hrithik roshan 1ITG-1736042813229
hrithik roshan 1ITG-1736042813229
ऋतिक ने जिस तरह एयरपोर्ट पर अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाया और उन्हें प्रोटेक्ट किया, उनके इस अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया.
एयरपोर्ट पर ऋतिक ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. उन्होंने कैप लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. वो हमेशा की तरह सुपर हैंडसम लगे.
वहीं, दूसरी ओर सबा आजाद ब्लैक ट्राउजर और ओवरसाइज्ड शर्ट में काफी स्टनिंग लगीं. दोनों की जोड़ी को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
एक यूजर ने लिखा- ऋतिक और सबा साथ में सुपर क्यूट लगते हैं. वहीं, कई लोग ऋतिक- सबा से पूछ रहे हैं कि वो शादी कब करेंगे?
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक आखिरी बार 'फाइटर' फिल्म में दिखे थे. एक्टर अब जल्द ही 'वॉर 2' में नजर आएंगे. फिल्म में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगी.