27 May 2024
Credit: Instagram
ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बड़े बेटे रेहान ग्रेजुएट हो गए हैं. उनके स्कूल में ग्रेजुएशन डे सेरेमनी रखी गई.
आइडल पेरेंट्स की तरह ऋतिक और सुजैन ने भी बेटे के कॉलेज में हुए फंक्शन में हिस्सा लिया.
दोनों ने बेटे को मुकारकबाद दी. उसके साथ फोटो क्लिक कराई. फैंस ने भी रेहान को ग्रेजुएशन पूरी करने पर बधाई दी.
लेकिन इससे भी ज्यादा एक्साइटेड यूजर्स एक्स कपल को साथ देखकर हुए. काफी समय बाद ऋतिक और सुजैन को बच्चों संग एक फ्रेम में देखा गया.
दोनों बेटे रेहान की इस उपलब्धि को लेकर प्राउड थे. उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.
सुजैन ने बेटे संग इंस्टा पर वीडियो शेयर कर उसपर गर्व जताया. उनके मुताबिक, रेहान में ग्रेस और स्ट्रेंथ है. वो बेटे से हर दिन सीखती हैं.
रेहान की मां होने पर सुजैन को फक्र है. उन्होंने बेटे को बताया कि ये उनकी जिंदगी के बेस्ट दिनों की शुरुआत है.
सुजैन की पोस्ट पर राकेश रोशन ने कमेंट कर पोते को बधाई दी. उन्होंने कहा ये बस शुरुआत है रेहान की उड़ान काफी ऊंची रहेगी.
सुजैन के बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी भी रेहान को मुबारकबाद दी. ग्रेजुएशन डे सेरेमनी में रेहान का छोटा भाई हृदान भी मौजूद था.
सुजैन और ऋतिक की शादी 2000 में हुई थी. उनके दो बेटे हैं. 2014 में दोनों ने तलाक लिया. वे लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं और खुश हैं.