50 साल के ऋतिक रोशन की कब हुई दूसरी शादी? एनिवर्सरी पोस्ट देखकर पूछ रहे फैन्स

1 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन और सबा आजाद फैंस के फेवरेट कपल हैं. दोनों का रिश्ता शुरुआत से ही पब्लिक की नजरों में बना हुआ है. उनकी उम्र का फासला भी कई को खटकता है.

ऋतिक की हुई दूसरी शादी?

इस बीच ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपनी एक नई फोटो पोस्ट के चलते चर्चा में आ गए हैं. एक्टर ने सबा संग अपनी रोमांटिक फोटो शेयर कर उन्हें 'एनिवर्सरी' की बधाई की दी है.

ऋतिक रोशन ने सबा संग अपने हॉलिडे से फोटो शेयर की हैं. इसमें दोनों खड़े ऊपर देखकर पोज कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी और लुक बेहद क्यूट लग रहे हैं. इस फोटो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है.

फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर. 1.10.2024' पोस्ट में उन्होंने सबा आजाद को टैग कर हार्ट इमोजी भी लगाई.

पोस्ट का कैप्शन पढ़कर यूजर्स कन्फ्यूज हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'एनिवर्सरी कौन सी ऋतिक शादी कब कर ली, जो एनिवर्सरी मना रहे हो?' दूसरे ने लिखा, 'क्या उन्होंने शादी का ऐलान किया?'

सबा आजाद और ऋतिक रोशन असल में अपने रिश्ते के तीन साल सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों के रिश्ते की शुरुआत 1 अक्टूबर 2021 में हुई थी. आज उन्हें साथ में 3 साल हो गए हैं.

कपल के दोस्तों और रिश्तेदारों पश्मीना रोशन, शिबानी दांडेकर, सबा पटौदी संग कई फैंस ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही कई उनके इस फोटो को पसंद भी कर रहे हैं.

ऋतिक रोशन ने 2000 में सुजैन खान से शादी की थी. 2014 में दोनों अलग हो गए थे. कपल के दो बेटे हैं, जिनके नाम रेहान और रिदान हैं.