इतना बड़ा हो गया ऋतिक का छोटा बेटा, डैशिंग लुक्स पर फिदा फैंस, बोले- हीरो बनेगा

18 FEB

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दोनों बेटों की डैशिंग पर्सनैलिटी पर इंटरनेट फिदा रहता है. उनके छोटे बेटे ऋदान की तस्वीरें वायरल हैं.

हैंडसम है ऋतिक का बेटा

ऋदान को हाल ही में द रोशन्स की सक्सेस बैश में देखा गया था. यहां उनके किलर लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया.

स्टार स्टडेड नाइट में ऋदान ने लाइमलाइट लूटी. उनके गुड लुक्स को देख यूजर्स को फ्रेच-अमेरिकन एक्टर Timothee Chalamet की याद आ गई.

ऋदान को देख यूजर ने कमेंट किया-  Timothee Chalamet जैसा लग रहा है. दूसरे ने लिखा- Timothee का इंडियन वर्जन.

यूजर का मानना है ऋदान को फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहिए. वो हीरो मैटेरियल हैं. किसी ने कहा स्टारकिड हॉलीवुड में भी काम कर सकता है.

शख्स ने लिखा-  ऋदान में पिता के जीन्स हैं. उनकी आंखें हरी हैं. स्टारकिड के लुक्स और उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी की लड़कियां दीवानी हो रही हैं.

ऋतिक-सुजैन के दोनों बच्चे फिलहाल पढ़ रहे हैं. वो इंडस्ट्री में एंट्री करेंगे या किसी और फील्ड में करियर बताएंगे, जल्द मालूम पड़ेगा.

एक्स कपल के दो बेटे हैं. उनका बड़ा बेटा रेहान भी गुड लुकिंग हैं. ऋतिक-सुजैन ने अपने तलाक का असर बच्चों पर नहीं पड़ने दिया.