ऋतिक की बहन ने झेला रिजेक्शन, हुईं डिप्रेशन का शिकार, सालों बाद छलका दर्द 

15 June 2024

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 ऋतिक की बहन ने झेला रिजेक्शन

फिल्म रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो शुरुआती दिनों में डिप्रेशन से जूझ रही थीं. 

पश्मीना इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती थीं कि वो अच्छी एक्टर बन सकती हैं या नहीं. एक्ट्रेस कहती हैं- इसलिए मैंने मार्केंटिंग के लिए UK की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में अप्लाई किया था.

'मुझे वीजा मिल गया था. कमरे भी बुक थे, लेकिन मैं उदास थी. मेरे सभी दोस्त पार्टियों में जाते थे और खूब एंजॉय करते थे. मैं केवल दोपहर में सोती थी.'

'मैं खुद को मार्केटिंग के लिए भी ठीक नहीं समझ रही थी. इसके बाद मैंने फोटोशूट कराया. इसे मैंने अपने पापा और अंकल को दिखाया.'

'उन्होंने कहा कि हर किसी में कुछ न कुछ हुनर होता है, लेकिन उसको निखारना पड़ता है. इसके बाद मैंने एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग ली.'

'कई ऑडिशन भी दिए, लेकिन रिजेक्ट होती रही. कड़ी मेहनत के बाद मुझे इश्क विश्क रिबाउंड से डेब्यू करने का मौका मिला.' पश्मीना कहती हैं कि फिल्म के लिए वो शुक्रगुजार हैं.