इंटीमेट वीडियो वायरल, दीपिका चिखलिया ने रातोरात एक्टर को किया बाहर, तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट

10 JAN

Credit: Instagram

रातोरात किसी एक्टर का रोल खत्म होना, उससे शो छिन जाना...हमने ऐसी घटनाओं के बारे में कई बार सुना है. टीवी एक्टर ऋतिक यादव संग भी ऐसा कुछ हुआ है.

ऋतिक का खुलासा

अपोलीना शो के हीरो ने इस वाकये का अब जाकर खुलासा किया है. बताया कैसे उनका एक पुराना बोल्ड वीडियो वायरल होने के बाद मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर निकाला.

एक्टर के मुताबिक, रामायण शो में सीता के रोल में दिखीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने उन्हें सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी से रातोरात बाहर किया था.

ये उनके साथ तब किया गया जब उनका 1 साल का मेकर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म भी नहीं हुआ था. एक पुराने वीडियो के चक्कर में ऐसा होगा उन्होंने नहीं सोचा था.

एक्टर ने कहा- मेरी एक पुरानी बोल्ड क्लिप वायरल हो गई थी. आजकल बोल्ड और इंटीमेट सीन्स बहुत कॉमन हैं. वेब शोज में ऐसा कई एक्टर्स करते हैं.

मैंने भी अपने करियर की शुरूआत में एक वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स किए थे. किसी तरह ये वीडियो दीपिका मैम तक पहुंच गया था.

मेरे को-एक्टर्स ने भी इसे हर जगह शेयर किया था. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी कि क्लिप देखने के बाद दीपिका मैम मुझे शो से हटा देंगी.

मैंने करियर में काफी पहले ये सब किया था. तब मेरे पास पैसे नहीं हुआ करते थे. मैं पैसों और काम के लिए स्ट्रगल कर रहा था. ये लॉकडाउन लगने से पहले हुआ था.

ये सीन्स मैने अपनी मर्जी से किए थे. मुझे गिल्ट नहीं है. एक्टर के दावे पर दीपिका चिखलिया का रिएक्शन नहीं आया है. दीपिका इस शो की प्रोड्यूसर भी थीं.

अब ऋतिक अपोलीना शो में अदिति शर्मा संग दिख रहे हैं. उन्होंने सीरियल पलकों की छांव में 2, अमर प्रेम, हॉटस्पॉट, जाल में काम किया है.