24 JUNE
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी से पहले सात साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
इस न्यूली वेड कपल की लव स्टोरी की गवाह एक्ट्रेस हुमा कुरैशी बनीं. सोनाक्षी और हुमा बेस्ट फ्रेंड भी हैं.
अब जब सोनाक्षी और जहीर जीवनभर के लिए एक हो चुके हैं तो हुमा की खुशी सातवें आसमान पर है.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- दो सबसे अलग पर्सनैलिटीज, दो अलग अलग आत्माएं, लेकिन एक साथ बिल्कुल परफेक्ट.
मैं इस खूबसूरत, पागल और भावुक प्रेम कहानी की गवाह बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं... मेरे दोस्त अब पति-पत्नी हैं.
हुमा के पोस्ट पर सोनाक्षी ने भी कमेंट कर बेस्ट फ्रेंड पर प्यार लुटाया और लिखा- लव यू बेबी.
वहीं एक दोस्त ने लिखा- 'सोना जहीर पति पत्नी...' दी आप ये टाइप करते हुए रो रहे थे ना? जवाब में हुमा ने बताया कि हां सच में ऐसा हुआ था.
वहीं एक दोस्त ने लिखा- 'सोना जहीर पति पत्नी...' दी आप ये टाइप करते हुए रो रहे थे ना? जवाब में हुमा ने बताया कि हां सच में ऐसा हुआ था.
सोनाक्षी, हुमा, जहीर और साकिब सलीम बेस्ट फ्रेंड्स हैं. सभी साथ में बैचलर पार्टी भी सेलिब्रेट करते दिखे थे.
सोनाक्षी-हुमा ने साथ में डबल एक्सएल फिल्म में भी काम किया था. फिल्म को हुमा और उनके भाई साकिब ने मिलकर प्रोड्यूस किया था.