सोनाक्षी की शादी में कैसा था घर पर माहौल? हुमा कुरैशी ने शेयर की इनसाइड फोटोज

24 June 2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने सपनों के राजकुमार जहीर इकबाल संग सिविल वेडिंग की. फैंस और सेलेब्स ने उन्हें शादी की बधाई दी.

हुमा ने शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस ने इंटीमेट वेडिंग की. करीबी दोस्त और परिवारवाले ही इस शादी का हिस्सा बने. हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम ने हर फंक्शन अंटेड किया.

हुमा सोनाक्षी की अच्छी दोस्त हैं. दोनों ने एक फिल्म डबल XL में  काम किया है. वहीं जहीर साकिब संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. वो उनके बैचलरेट में साथ थे.

हुमा ने इंस्टा स्टोरी पर दोस्त सोनाक्षी की शादी की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने और साकिब ने ये शादी खूब एंजॉय की.

सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर में हुई सिविल मैरिज के दौरान भी हुमा मौजूद थीं. उन्होंने दुल्हन संग फोटो शेयर की है.

शादी की इन फोटोज में सभी हैप्पी पोज दे रहे हैं. ब्राइड सोनाक्षी और उनके दूल्हे जहीर के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है.

रिसेप्शन की इनसाइड फोटोज में सोनाक्षी ने लेजेंडरी एक्ट्रेस बीना काक संग पोज दिए. बीना ने न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद दिया.

दोस्त की शादी में हुमा ने पिंक सूट कैरी किया. फोटोज में उनके साथ तनुज गर्ग, डियाना (Deanne) पांडे भी नजर आईं.

सोनाक्षी और उनके दोस्तों ने रिसेप्शन में जमकर डांस किया. एक वीडियो में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, हुमा संग थिरकती दिखीं.