28 DEC 2024
Credit: Instagram
हंटर फेम एक्टर गुलशन देवैया ने बताया कि वो बचपन में बुली हुए हैं. क्योंकि वो न मर्दों जैसे चलते थे और न ही दिखने में लगते थे.
उन्हें खूब ताने सुनने पड़े थे, साथ के बच्चों ने उन्हें खूब परेशान किया. हालांकि बड़े होते होते गुलशन ने अपने अंदर कई सुधार किए. इस पर उन्होंने डिजिटल कमेंट्री से बात की है.
गुलशन बोले- मर्दानगी को लेकर बहुत सी सोच है. मैंने तो बहुत स्ट्रगल किया है, मैं मर्दों की तरह दिखना चाहता था. मुझे बालों वाला सीना चाहिए था.
लंबी हाइट, ब्रॉड शोल्डर चाहिए था. अब लंबा हूं लेकिन कंधे चौड़े नहीं हैं. पतली कमर है मेरी, मेरी कोहनी भी बड़ी लड़कियों सी है.
गुलशन ने आगे बताया कि वो जब बड़े हो रहे थे तो काफी बुली किए जाते थे. वो बोले- सड़क पर चलते चलते ही स्कूल के बच्चे छेड़ देते थे.
मैं 16 साल का था, लड़कियों की तरह अपनी पतली सी बांहें हिला हिलाकर चलता था. जबकि मैं स्ट्रेट हूं, मैं मर्द हूं. तब तो मुझे इन चीजों की समझ भी नहीं थी.
गुलशन ने कहा कि मैं बस मर्दों की तरह बनना चाहता था, मैंने अपनी बांहें करेक्ट की, चलने की प्रैक्टिस की जैसे मर्द चलते हैं. ये बड़ा आसान होता है ना, हम खुद से ही नियम बना लेते हैं. पिंक नहीं पहनना, ऐसे नहीं बोलना-चलना.
जैसे मूछों को लेकर सोच हुआ करती थी कि मूंछ नहीं तो कुछ नहीं, लेकिन बाद में आपको समझ में आता है कि ये सब बुलशिट है. मैं मर्द हूं और समझाने की जरूरत नहीं.
गुलशन को हंटर फिल्म से पहचान मिली थी. वो आखिरी बार जाह्ववी कपूर के साथ उलझ फिल्म में नजर आए थे.