30 MAY 2024
Credit: Instagram
अदिति राव हैदरी इन दिनों हीरामंडी सीरीज को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनकी खूबसूरती और अदाओं ने सभी को दीवाना बना दिया है.
लेकिन अब अदिति की कुछ ऐसी फोटोज भी वायरल हो रही हैं जो उनके करियर के शुरुआती दिनों की हैं.
तब से लेकर अब तक उनके चेहरे में काफी बदलाव आए हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स को झटका सा लग गया है.
अदिति के नैन-नक्श और आंखें और चेहरे में काफी बदलाव आया है. उनका हुलिया बदला हुआ है.
ऐसे में यूजर्स इस ट्रांसफॉर्मेशन को प्लास्टिक सर्जरी की देन समझ रहे हैं. कमेंट कर लोग सवाल उठा रहे हैं.
यूजर्स ने लिखा- एक और प्लास्टिक सर्जरी. इन्होंने अपनी आंखों में भी बदलाव कराया है क्या? ये तो नॉर्मल नहीं.
वहीं कुछ यूजर्स उनके बदलाव की तारीफ भी कर रहे हैं- जिस भी डॉक्टर ने ये किया है वो ब्रिलिएंट है. बेहद सुंदर.
हालांकि फैंस अदिति के बचाव में उतरे और लिखा- 10 साल में किसी के भी चेहरे में बदलाव आता है और आजकल कई तरह के मसाज भी होते हैं.
अदिति हैदराबाद के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस के परदादा अकबर हैदरी साल 1869 से 1941 तक तत्कालीन स्थापित हैदराबाद राज्य के प्रधानमंत्री थे.