16 July 2024
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी 12 जुलाई को धूमधाम से हुई थी. लेकिन सोशल मीडिया पर पार्टी वीडियोज अभी तक ट्रेंड कर रहे हैं.
सिंगिंग सेंसेशन और Baby Calm Down गाने से फेमस हुए रेमा ने अनंत-राधिका की शादी में परफॉर्म किया था. उनके गाने पर बाराती जमकर थिरके थे.
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने भी रेमा की परफॉर्मेंस एंजॉय की. वो स्टेज के सबसे नजदीक खड़े थे.
Baby Calm Down सॉन्ग पर रेमा के साथ गुनगुनाते दिखे. फुल मस्ती में वो डांस कर रहे थे. साफ नजर आया कि वो कितना एंजॉय कर रहे हैं.
लेकिन इस बीच ऐसा कुछ हुआ कि सोशल मीडिया पर इब्राहिम को ट्रोल किया जा रहा है. स्टारकिड रेमा की जैकेट खींचने लगते हैं.
हुआ यूं कि रेमा की जैसे ही परफॉर्मेंस खत्म होती है, सभी गेस्ट उनसे दोबारा गाने की अपील करने लगते हैं. जोर-जोर से वन्स मोर चिल्लाते हैं.
इस बीच इब्राहिम सिंगर रेमा की जैकेट खींचने लगते हैं. वो रेमा से उनकी जैकेट मांगते हैं. स्टारकिड का ऐसा जेस्चर देख सिंगर भी हैरान हो जाते हैं.
रेमा आखिर में अपनी जैकेट उतारते हैं लेकिन वो इब्राहिम को जैकेट नहीं देते, बल्कि वीर पहाड़िया को अपनी जैकेट पकड़ा देते हैं.
इब्राहिम का ये वीडियो देखने के बाद लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन हैं. किसी को लगता है स्टारकिड का ये फैन बॉय मोमेंट था. इसलिए उन्होंने ऐसा बिहेव किया.
मगर कुछ का मानना है नवाब होकर इब्राहिम को ये सब करना सूट नहीं करता. हालांकि फैंस ने स्टारकिड को डिफेंड भी किया है.
यूजर ने लिखा- इब्राहिम जैकेट मांग नहीं रहे थे. वो नवाब हैं. ये फैन मोमेंट था. किसी ने लिखा- जो कहते हैं शर्मिंदगी वाली हरकत है. भाई वो भी किसी का फैन हो सकता है.
अनंत की शादी में इब्राहिम बहन सारा अली खान संग नजर आए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं.