इब्राहिम अली खान के निकले आंसू,क्यों रोईं श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर? फैंस भी हुए इमोशनल

17 FEB 2025

Credit: Instagram

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. इब्राहिम अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर संग दिखेंगे. 

क्यों इमोशनल हुए इब्राहिम-खुशी

इब्राहिम और खुशी की फिल्म का दूसरा गाना 'गलतफहमी' रिलीज हो गया है. गाने में दोनों की इंटेंस केमिस्ट्री नजर आ रही है. 

'गलतफहमी' गाना एक सैड सॉन्ग है, जो प्यार के रिश्ते में होने वाली गलतफहमी को दर्शाता है. गाने में इब्राहिम और खुशी दोनों ही प्यार में दिल टूटने और बिछड़ने के दर्द को बखूबी बयां करते नजर आ रहे हैं. 

गाने में खुशी कपूर कई जगह सिसक-सिसककर रोती दिखीं. उन्होंने बेहद ईमानदारी से प्यार में मिलने वाले दर्द को बयां किया है. 

वहीं, दूसरी ओर इब्राहिम अली खान भी गाने में कई दफा इमोशनल होते दिखे. दोनों ने अपने किरदार को काफी सच्चाई से निभाया है. 

गाने में इब्राहिम और खुशी के दिखाए गए इमोशन्स दिल को छू रहे हैं. दोनों स्टार्स को रोता देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. 

कमेंट सेक्शन में फैंस खुशी और इब्राहिम की काफी तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है इब्राहिम-खुशी के आंसू और इमोशन्स दिल को छू रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- मैं इब्राहिम और खुशी दोनों से काफी इंप्रेज्ड हूं. दोनों ने काफी अच्छा काम किया है. दूसरे ने लिखा-  इब्राहिम और खुशी काफी प्रॉमिसिंग लग रहे हैं. 

बता दें कि फिल्म नादानियां को करण जौहर, अपूर्व मेहत और सोमेन मिश्रा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.