19 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान जल्द अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. उन्हें करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बन रही फिल्म 'नादानियां' में देखा जाएगा.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में इब्राहिम की हीरोइन श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर हैं. हाल ही में पिक्चर का गाना 'गलतफहमी' रिलीज हुआ है.
अब फिल्म और इसके नए गाने को प्रमोट करने के लिए इब्राहिम और खुशी ने एक क्यूट वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'गलतफहमी' गाना चल रहा है.
यहां इब्राहिम, खुशी से पूछते हैं कि क्या वो दोनों कल मिलेंगे? इसपर खुश कहती हैं कि शूटिंग खत्म हो चुकी है और वो अब नहीं मिलेंगे. इसके बाद एक्ट्रेस इब्राहिम को जीभ चिढ़ाकर चली जाती हैं और एक्टर रोने लगते हैं.
वैसे तो ये वीडियो फनी होना चाहिए था, लेकिन यूजर्स को ये क्रिंज लग रहा है. वीडियो में इब्राहिम और खुशी की मस्ती तो ठीक है लेकिन उनकी एक्टिंग यूजर्स को खास पसंद नहीं आ रही है.
ऐसे में दोनों स्टार किड्स ट्रोल हो रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'अभी वक्त है इसे डिलीट कर दो.' दूसरे ने लिखा, 'ये दोनों ऐसे फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं?'
वहीं फैंस को इब्राहिम और खुशी की मस्ती पसंद आ रही है. यूजर्स इब्राहिम के लुक्स कि तुलना उनके पिता सैफ अली खान से कर रहे हैं. साथ ही स्टारकिड्स को क्यूट भी बता रहे हैं.
फिल्म 'नादानियां' को डायरेक्टर शौना गौतम बना रही है. इसमें दीया मिर्जा और जुगल हंसराज अहम रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है.