16 JUNE
Credit: Instagram
16 जून को फादर्स डे है, इस दिन हर सेलिब्रिटी अपने पिता को ये खास दिन विश कर रहा है. सारा-इब्राहिम ने भी किया.
सारा अली खान ने पिता सैफ अली खान संग कई कैंडीड मोमेंट्स की फोटोज शेयर की और उन्हें बेस्ट पिता बताया.
एक फोटो में सारा पुलिस की वर्दी में दिखीं तो वहीं सैफ अली खान चोर के आउटफिट पहने नजर आए.
एक्ट्रेस ने अपने अंदाज में कैप्शन भी लिखा- कभी पेरेंट, कभी मेरे गुनाहों में हिस्सेदार, हम दोनों ब्लैक में सूरज की रोशनी में चमकते.
एक दोस्त, मार्गदर्शक और गाइड, अब्बा आप हमेशा मेरे रहोगे. हैप्पी फादर्स डे.
इब्राहिम ने भी सैफ के साथ तस्वीर शेयर की, जहां एक्टर वाइन पीते क्लासी लुक में नजर आए. साथ रणबीर कपूर भी दिखे.
वहीं एक और फोटो इब्राहिम के बचपन की है, यहां बेटे को गोद में लिए सैफ वाइन पीते दिखे.
इब्राहिम ने लिखा- अभी और तब की. हैप्पी फादर्स डे मेरे अब्बा को. साथ ही हार्ट इमोजी भी दिया.
सैफ के लिए उनके दोनों बच्चों का ये प्यारा सा पोस्ट देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं और खूब दुआएं दे रहे हैं.