10 Feb 2025
Credit: Instagram
एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था. चोरी के मकसद से एक्टर के घर में घुसे शख्स ने उनपर चाकू से कई वार किए थे.
हमले के करीब एक महीने बाद सैफ अली खान ने उस रात का सच बताया है. सैफ ने बताया कि उनपर हुए हमले से परिवार पर गहरा असर हुआ है.
दिल्ली टाइम्स संग बातचीत में सैफ अली खान ने बताया कि उनके बेटे तैमूर को शुरू में लगा था कि हमलावर को माफ कर देना चाहिए, क्योंकि उन्हें लगा था कि वह बस भूखा है.
सैफ ने भी ये कहा कि शुरू में उन्हें उस शख्स से हमदर्दी थी, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि हमला कितना गंभीर था, तो उनका नजरिया बदल गया.
सैफ बोले- तैमूर का कहना था कि हमलावर को माफ कर देना चाहिए, क्योंकि उन्हें लगा था कि शायद वो भूखा था. मुझे यह भी लगता है कि मैं पहले उसे माफ कर देता.
पहले मुझे भी उसके लिए बुरा लग रहा था. लेकिन जब उसने चाकू से मुझपर हमला किया, मेरी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी, उसने मुझे मारने की कोशिश की, तब मुझे उसके लिए बुरा लगना बंद हो गया था.
मैं समझता हूं कि उसने ऐसा क्यों किया. लेकिन उसने मुझपर हमला करके सारी हदें पार कर दीं. मैं समाज को दोष नहीं देता. पुलिस या मुंबई या किसी और को भी इसका दोष नहीं देता. बल्कि मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं कि मैंने उस एरिया को ठीक से लॉक नहीं किया था.
मुझे विश्वास नहीं था कि ऐसा होगा. मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ कभी हमारे साथ होगा. इसमें कुछ भी हो सकता था. पहले मेरे पास बंदूक होती थी. लेकिन शुक्र है कि अब मैं गन नहीं रखता, क्योंकि मुझे नहीं पता कि उस रात क्या हो जाता.
सैफ ने ये भी बताया उनपर हुए हमले पर चारों बच्चों सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह ने कैसे रिएक्ट किया था. सैफ बोले- ऊपरवाले का शुक्र है कि बच्चे ठीक हैं.
हमले के बाद जेह ने मुझे प्लास्टिक की तलवार दी और कहा- इसे अपने बेड के पास रखिए, अगर अगली बार चोर आया तो इससे प्रोटेक्ट करना.
तैमूर को सिक्योरिटी की चिंता है. सारा और इब्राहिम दोनों काफी इमोशनल थे. इब्राहिम मेरे साथ रहा. वो मेरे साथ काफी वक्त गुजार रहा है. परिवार का साथ आना अच्छा लग रहा है, लेकिन ये हमारे लिए काफी शॉकिंग था.