डेब्यू फिल्म के लिए हो रहे ट्रोल, इब्राहिम ने शेयर की 'नादानियां' की खराब रेटिंग, यूजर्स कन्फ्यूज

11 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवूड सुपरस्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई है.

इब्राहिम ने शेयर की खराब रेटिंग

फिल्म की कहानी दिल्ली के बड़े और हाई फाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बारे में है. इब्राहिम अली खान की जोड़ी इसमें खुशी कपूर के साथ बनाई गई है. दोनों यंग स्टार्स को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है.

फिल्म में खुशी और इब्राहिम की एक्टिंग से लेकर कहानी और डायलॉग्स को दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे में इसे IMDb पर खराब रेटिंग्स मिल रही हैं.

इस बीच इब्राहिम अली खान की एक पोस्ट से उन्होंने बता दिया है कि खराब रिव्यू और रेटिंग से उन्हें फर्क नहीं पड़ता. एक्टर ने खुद अपनी फिल्म की खराब रेटिंग को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इस फोटो में देखा जा सकता है कि पिक्चर को 10 में से 4.5 रेटिंग मिली है. इसमें 6 से 10 के बीच रेटिंग देने वाले यूजर्स का जिक्र है. हालांकि 6 के कम रेटिंग देने वालों को फोटो में शामिल नहीं किया गया.

इब्राहिम की इस इंस्टा स्टोरी ने यजर्स को कन्फ्यूज कर दिया है. उनके मन में सवाल है कि आखिर एक्टर अपनी ही डेब्यू फिल्म की खराब रेटिंग को शेयर क्यों कर रहे हैं?

फिल्म 'नादानियां', करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी है. इसका निर्देशन शौना गौतम ने किया है. फिल्म में सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी हैं.