सैफ का बेटा निकला खुशी कपूर का म‍िस्ट्री मैन, जुनैद संग लवयापा के बाद करेंगी इब्राह‍िम संग नादानियां

1 फरवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

खुशी कपूर ने 31 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर हलचल मचा दी थी. इस फोटो में उन्हें एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया था.

इब्राहिम-खुशी की 'नादानियां'

अब इस मिस्ट्री मैन का राज भी खुल गया है. ये कोई और नहीं, बल्कि सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान हैं. इब्राहिम और खुशी साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं.

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म का नाम 'नादानियां' है. इसे डायरेक्टर शौना गौतम बनाएंगी और करण जौहर अपने बैनर धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के तले इसे प्रोड्यूस करेंगे.

ये एक लव स्टोरी होगी, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के ऐलान के साथ ही फैंस के बीच खलबली मच गई है. सभी खुशी और इब्राहिम को साथ देखने के लिए बेताब हैं.

कुछ दिन पहले ही करण जौहर ने इब्राहिम अली खान को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. प्रोड्यूसर ने बताया था कि वो इब्राहिम को लॉन्च करने वाले हैं.

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान, डिजिटल डेब्यू करेंगे.इसके अलावा उनके पास 'दिलेर' नाम की भी एक फिल्म है, जिसमें साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला भी नजर आएंगी.

खुशी कपूर की बात करें तो उन्होंने 'द आर्चीज' फिल्म से डेब्यू किया था. जल्द वो आमिर खान के बेटे जुनैद खान संग फिल्म 'लवयापा' में नजर आने वाली हैं.