कार्तिक-करण के बीच फिर हुई अनबन? एक्टर ने उड़ाया प्रोड्यूसर के वेट लॉस का मजाक

9 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण जौहर और कार्तिक आर्यन का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. IIFA अवार्ड्स 2025 में दोनों इसी को लेकर चुटकी लेते नजर आएंगे.

करण-कार्तिक की नोकझोंक

करण जौहर और कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को नोकझोंक करते देखा जा सकता है. दोनों एक दूसरे का मजाक उड़ा रहे हैं.

वीडियो में करण, कार्तिक और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' का मजाक उड़ा रहे हैं. तो वहीं कार्तिक, करण जौहर की ट्रांसफॉर्मेशन पर तंज कस रहे हैं.

करण के वेट लॉस पर कार्तिक कहते हैं, 'आप इतने पतले हो गए. ऐसा लग रहा है किसी ने करण भेज दिया है और जौहर बाकी है.'

दोनों के बीच कोई सीरियस लड़ाई नहीं हो रही है. दोनों IIFA में मस्ती करते नजर आएंगे. दोनों का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैंने नहीं सोचा था कि इस मोमेंट की मुझे जरूरत है.' दूसरे ने लिखा, 'कार्तिक के टैलेंट के सामने करण ढेर हो गए.'

IIFA 2025 में कार्तिक आर्यन और करण जौहर के साथ शाहरुख खान और माधुरी को अपने हिट गाने 'चक धूम धूम' पर डांस करते भी देखा जाने वाला है.