पॉपुलर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने गुडन्यूज शेयर की है. 36 साल की एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं.
एक्ट्रेस ने फैंस को चौंकाते हुए मंगलवार सुबह ये खबर दी. इलियाना ने इंस्टा पर क्यूट बेबी रोंपर और पेंडेंट की फोटो शेयर की है. पेंडेंट में mama लिखा है.
रोंपर में भी क्यूट सा कोट And so the adventure begins लिखा है. कैप्शन में इलियाना लिखती हैं- कमिंग सून. अपने छोटे डार्लिंग से मिलने का इंतजार नहीं कर सकती.
जैसे ही इलियाना ने ये गुडन्यूज ब्रेक की, हर कोई हैरान हो गया. क्योंकि 36 साल की एक्ट्रेस की अभी शादी नहीं हुई है. ऐसे में अचानक उनके मां बनने की खबर आना शॉकिंग है.
कमेंट्स में यूजर्स इलियाना को बधाई देने के साथ शादी और होने वाले पिता को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. किसी ने लिखा- ये शादीशुदा है?
कोई लिखता है- शादी कब हुई? यूजर ने पूछा- बच्चे का पिता कौन है? शख्स लिखता है- ये कब हुआ, कौन है पिता और आपका पति भी?
इलियाना को लेकर खबरें थीं वे कटरीना कैफ के भाई Sebastian Laurent Michel को डेट कर रही हैं. 2022 में एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन में इलियाना और Sebastian को साथ देखा गया था.
तभी से दोनों के अफेयर की खबरें आने लगीं. पर उन्होंने कभी इस रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. अब 1 साल बाद इलियाना का गुडन्यूज शेयर करना लोगों को कंफ्यूज कर रहा है.
वैसे 5 दिन पहले ही इलियाना का म्यूजिक वीडियो 'सब गजब' रिलीज हुआ है. इसमें वे कहीं से भी प्रेग्नेंट नहीं दिख रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस खुद प्रेग्नेंट हैं या सरोगेसी के जरिए मां बन रही हैं, इस पर सस्पेंस है.
एक्ट्रेस एक वक्त फोटोग्राफर Andrew Kneebone के साथ रिश्ते में थीं. दोनों के शादी करने की खबरें थीं. लेकिन 28 अगस्त 2019 को उनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया था.
इलियाना ने फिल्म बर्फी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे रुस्तम, बादशाहो, रेड, मैं तेरा हीरो, द बिग बुल जैसी मूवीज में दिखी हैं. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है.
एक्ट्रेस अपनी बोल्ड इमेज के लिए मशहूर हैं. अक्सर इंस्टा पर बिकिनी में टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं.