बिना शादी के मां बनने वाली है एक्ट्रेस, प्रेग्नेंट फ्रेंड संग दिया पोज, दिखाया बेबी बंप

28 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बोल्ड एंड गॉर्जियस एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं.

प्रेग्नेंट इलियाना ने दिखाया बेबी बंप

इलियाना अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर करती हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं.

इलियाना ने अब अपनी फ्रेंड संग पोज देते हुए अपना बेबी बंप फैंस को दिखाया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं.

एक फोटो में इलियाना अपनी दोस्त संग पोज दे रही हैं. खास बात ये है कि इलियाना और उनकी फ्रेंड दोनों ही प्रेग्नेंट हैं.

दोनों ने एक दूसरे के बेबी बंप को टच करते हुए पोज दिया है. इलियाना ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- हमें बंप बडीज तो होना ही था. 

एक दूसरे फोटो में प्रेग्नेंट इलियाना अपनी दोस्त को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरे की स्माइल और ग्लो देखने लायक है.

कुछ समय पहले इलियाना ने जब अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, तो हर कोई दंग रह गया था. 

इलियाना के अनाउंसमेंट पोस्ट पर हर कोई उनसे होने वाले बच्चे के पिता के बारे में पूछने लगा था. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बेबी के पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है.

इलियाना डीक्रूज की प्रेग्नेंसी से पहले ऐसी खबरें भी थीं कि वो कटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं और जल्द ही कटरीना की भाभी बन सकती हैं.

फैंस इलियाना की शादी की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस ने बिना शादी के प्रेग्नेंट होने का ऐलान करके हर किसी के होश उड़ा दिए थे. 

 खैर एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को काफी एन्जॉय कर रही हैं.