सिंगल मॉम नहीं हैं इलियाना डीक्रूज, महीनों पहले रचा चुकी हैं शादी, कौन है पति?

6 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज मां बन गई हैं. 1 अगस्त को उन्होंने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन को जन्म दिया था. अब खबर है कि एक्ट्रेस शादी भी कर चुकी हैं.

शादीशुदा हैं इलियाना

इलियाना डीक्रूज ने जून 2023 में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. लेकिन अपने पार्टनर को लेकर चुप्पी उन्होंने अभी तक साधी हुई है.

लेकिन अब इलियाना डीक्रूज को लेकर एक बड़ा खुलासा हो गया है. 5 अगस्त की रात एक्ट्रेस ने अपने बेटे कोआ के जन्म का ऐलान किया. इसके बाद एक रिपोर्ट में बताया गया कि एक्ट्रेस सिंगल मॉम नहीं बल्कि शादीशुदा हैं.

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलियाना डीक्रूज ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करने से पहले ही बॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली थी. उनके पति का नाम माइकल डोलन है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि इलियाना और माइकल ने 13 मई को ब्याह रचाया था. इसके एक महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था.

माइकल डोलन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी भी नहीं मिल पाई है. लेकिन खबर के अनुसार, इलियाना और माइकल पिछले साल से साथ हैं. अब पेरेंट्स बनने पर दोनों बेहद खुश हैं.

पार्टनर माइकल डोलन को लेकर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी शेयर की थी. इसमें उन्होंने बताया था कि माइकल हर कदम पर उनका साथ देते हैं. उनके उदास होने पर उन्हें खुश करने की कोशिश करते हैं. उनके साथ चीजें मुश्किल नहीं हैं.

इलियाना डीक्रूज ने शनिवार को बेटे के जन्म का ऐलान करते हुए पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा, 'हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि अपने बेटे का दुनिया में स्वागत करने पर हम कितने खुश हैं. हमारा दिल भरा हुआ है.'

वैसे पिछले साल खबर आई थी कि इलियाना, कटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं. हालांकि अब साफ हो गया है कि ऐसा नहीं है. इससे पहले एक्ट्रेस फोटोग्राफर एंड्रू नीबोन संग रिश्ते में रह चुकी हैं.

Read Next