'दर्द के लिए कोई तैयार नहीं करता', मां बनकर किस परेशानी में एक्ट्रेस? मायूस देख चिंता में फैंस

04 OCT 2023

Credit: Ileana D'Cruz Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज फिल्मों से ब्रेक लेकर अपने बेटे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

क्यों परेशान है एक्ट्रेस?

इलियाना का बेटा 2 महीने का हो गया है. बेटे संग वो अपनी मदरहुड जर्नी के हर मोमेंट को एन्जॉय कर रही हैं.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस अपने बेटे  Koa Phoenix Dolan संग अक्सर ही पोस्ट शेयर करती हैं. लेकिन नए पोस्ट में इलियाना काफी परेशान नजर आईं. एक्ट्रेस को उदास देखकर उनके फैंस भी चिंतित हो गए हैं.

श्वेता तिवारी 

नए पोस्ट में इलियाना अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं. उनका बेटा आराम से सो रहा है, लेकिन एक्ट्रेस के चेहरे पर थोड़ी उदासी दिखाई दी. 

श्वेता तिवारी 

बेटे संग फोटो पोस्ट करके उन्होंने लिखा- जब आपका छोटा बच्चा तकलीफ में होता है तो आपको जो दर्द महसूस होता है, उसके लिए कोई भी चीज आपको तैयार नहीं कर सकती है.

श्वेता तिवारी 

एक दूसरी तस्वीर में इलियाना अपने बेटे को थामें कैमरे में पोज दे रही हैं. इलियाना ओपन हेयर और नो मेकअप लुक में नजर आईं. 

श्वेता तिवारी 

इलियाना ने 5 अगस्त 2023 को अपने बेटे की तस्वीर शेयर करके बताया था कि उन्होंने 1 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था. हालांकि, एक्ट्रेस की शादी पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है.

श्वेता तिवारी 

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि इलियाना ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के चार हफ्ते बाद अपने पार्टनर माइकल संग शादी रचा ली थी. 

श्वेता तिवारी 

हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबरों को अभी तक कंफर्म नहीं किया है. फिलहाल वो एक्टिंग से ब्रेक लेकर बेटे संग वक्त गुजार रही हैं.

श्वेता तिवारी