दूसरी बार मां बनने वाली है ये हसीना, 2025 में देगी गुड न्यूज? प्रेग्नेंसी किट देख फैंस ने पूछे सवाल

1 JAN 2025

Credit: Instagram

क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज दूसरी बार मां बनने वाली हैं? एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट देखने के बाद फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं और एक्ट्रेस से सवाल पूछ रहे हैं.

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं इलियाना?

दरअसल, नए साल के खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक स्पेशल वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में इलियाना ने 2024 के अपने स्पेशल मोमेंट्स की झलक दिखाई.

पोस्ट में इलियाना बेटे और पति संग खास मोमेंट शेयर करती नजर आईं. लेकिन एक्ट्रेस के वीडियो में प्रेग्नेंसी किट देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए. 

जी हां, वीडियो में इलियाना प्रेग्नेंसी टेस्ट किट कैमरे की तरफ फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इस दौरान वो इमोशनल भी होती दिखीं.

इलियाना के वीडियो में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि क्या वो फिर से प्रेग्नेंट हैं?

एक यूजर ने लिखा- क्या 2025 में दूसरा बेबी आ रहा है? वहीं, कई लोग एक्ट्रेस को बधाई भी देने लगे हैं.

हालांकि, इलियाना ने अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर पोस्ट में कुछ भी मेंशन नहीं किया है. ऐसे में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर सस्पेंस बरकरार है.

बता दें कि इलियाना ने माइकल डोलन से गुपचुप शादी रचाई थी. कपल ने अगस्त 2023 में अपने पहले बेटे का वेलकम किया था.