मां बनने के बाद विदेश में सेटल एक्ट्रेस, कब करेंगी कमबैक? बोलीं- नींद तक आना मुश्किल...

16 JULY

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज इन दिनों मदरहुड को खूब एंजॉय कर रही हैं. वो बेटे के साथ वक्त बिता रही हैं. 

ब्रेक पर इलियाना

इलियाना ने करियर में ब्रेक लिया है, वो फिल्मों से फिलहाल दूरी बनाकर चल रही हैं. लेकिन उनके फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. 

इसलिए जब इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा तो एक फैन ने उनसे उनके कमबैक को लेकर पूछ लिया. 

इसके जवाब में इलियाना ने कहा- जब सही वक्त आएगा मैं फिल्मों में वापसी करूंगी. फिलहाल तो मैं अपना सारा वक्त अपने बेटे को देना चाहती हूं.

एक्ट्रेस ने साथ ही एक यूजर के सवाल पर बताया कि वो एक फुल टाइम मम्मा हैं तो जब वक्त मिलता है तब सो जाती हैं. बेटे की देखभाल करने में वो पूरी नींद नहीं ले पाती हैं. 

इलियाना बोलीं कि वो भारत को बहुत मिस करती हैं. वो अपने लोगों से दूर हैं ये बात उन्हें सबसे ज्यादा बुरी लगती है. 

इलियाना ने एक यूजर के सवाल पर पति माइकल डोलन के साथ की क्यूट फोटो भी शेयर की और बताया मां बनने के बाद उन्हें वक्त नहीं मिलता है. 

यूजर ने जब पूछा कि आप फ्री टाइम में क्या करती हैं तो इलियाना ने कहा- अब कैसा खाली समय! फिर भी मिले तो मैं अकेले ड्राइव पर निकल जाती हूं. 

इलियाना अब पति माइकल डोलन के साथ विदेश में रहती हैं. उनके पति क्या करते हैं इसकी ज्यादा जानकारी उन्होंने नहीं दी है.

बता दें, इलियाना की हाल ही में दो और दो प्यार फिल्म रिलीज हुई थी. हालांकि इसे उन्होंने प्रेग्नेंसी से पहले ही शूट किया था. फिलहाल किसी और प्रोजेक्ट की चर्चा नहीं है.