'इमली' फेम एक्ट्रेस ने रचाई शादी, दूल्हे संग हुई रोमांटिक, सामने आई पहली तस्वीर

22 JAN 2025

Credit: Instagram

बधाई हो! 'इमली' फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती शादी के बंधन में बंध गई हैं. मेघा ने अपने सपनों के राजकुमार और एक्टर साहिल फुल संग जिंदगीभर साथ रहने की कसमें खाई हैं. 

एक्ट्रेस ने की शादी

मेघा ने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है.

खूबसूरत लहंगे में दुल्हन बनीं मेघा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने डबल लेयर्ड हैवी नेकलेस, मैचिंग झुमके, मांथा पट्टी और नथनी पहनकर अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया. 

मेघा वेडिंग फोटोज में अपने दूल्हे की बांहों में रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. दोनों एक दूजे को प्यार भी नजरों से निहार रहे हैं. 

एक दूसरी तस्वीर में मेघा पति को Kiss करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. मेघा और साहिल की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. दोनों एक दूजे संग मेड फॉर ईच अदर लगे. 

मेघा और साहिल की वेडिंग फोटोज पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस और सेलेब्स कमेंट सेक्शन में न्यूलीवेड को शादी की ढेरों बधाइयां और दुआएं दे रहे हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो मेघा टीवी के सुपरहिट शो इमली में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने काटेलाल एंड संस, पेशवा बाजीराव जैसे शोज भी किए हैं. 

वहीं, दूसरी ओर साहिल काटेलाल एंड संस, पिया रंगरेज, उतरन, हैवान जैसे शोज में काम कर चुके हैं. कपल को शादी की ढेरों बधाई.