सालों की डेटिंग के बाद शादी कर रही है ये हसीना, गुपचुप शुरू की तैयारियां, कौन है दूल्हा? 

4 JAN 2025

Credit: Instagram

'इमली' फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. 

शादी कर रही एक्ट्रेस?

रिपोर्ट्स हैं कि मेघा जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर साहिल फुल संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 

Credit: Credit name

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघा और साहिल इस महीने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाएंगे. दोनों इन दिनों शादी की तैयारियों में बिजी हैं.

Credit: Credit name

मेघा और साहिल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक दूजे संग तस्वीरे शेयर करके प्यार लुटाते है. 

Credit: Credit name

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघा और साहिल की पहली मुलाकात टीवी शो काटेलाल एंड संस के सेट पर हुई थी. दोनों की दोस्ती हुई और फिर रिश्ता प्यार में बदल गया. 

Credit: Credit name

साहिल की बात करें तो वो भी कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं, जिनमें काटेलाल एंड संस, पिया रंगरेज, उतरन, हैवान शामिल हैं. 

Credit: Credit name

हालांकि, मेघा और साहिल ने ऑफिशियली अपनी शादी की खबर को कंफर्म नहीं किया है. कपल ने ना ही कभी अपनी डेटिंग पर चुप्पी तोड़ी. 

Credit: Credit name

मगर साहिल और मेघा की शादी की खबरों ने फैंस को खुश कर दिया है. फैंस दोनों के दुल्हन-दूल्हा बनने का इंतजार कर रहे हैं. 

Credit: Credit name