5 JAN
Credit: Instgaram
'इमली' फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. मेघा अपने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर साहिल फुल संग सात फेरे लेकर जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाने को तैयार हैं.
एक्टर साहिल ने ईटाइम्स संग बातचीत में मेघा संग अपनी शादी को कंफर्म किया है. उन्होंने वेडिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है.
साहिल फुल ने कहा- हमारी शादी 21 जनवरी को जम्मू में है, जो मेरा होमटाउन है. उससे पहले हमारी हल्दी और बाकी सेरेमनी होंगी.
शादी काफी इंटीमेट तरीके से होगी, जिसमें सिर्फ हमारे परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
मेघा संग अपने रिश्ते को सीक्रेट रखने पर साहिल ने कहा- हम अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा से प्राइवेट रखना चाहते थे. हमने फैसला किया था कि हम जब शादी करेंगे तभी रिश्ते पर पब्लिकली बात करेंगे.
साहिल ने आगे बताया कि उन्होंने और मेघा ने सिर्फ 20 दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है.
साहिल बोले- पहले हम अक्टूबर 2025 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन फिर अचानक हमने इसी महीने शादी करने का फैसला किया.
हमारी शादी को लेकर हम दोनों की फैमिलीज भी सुपर एक्साइटेड हैं. हमने इतने कम समय में सबकुछ मैनेज भी कर लिया है.
वहीं, अपनी शादी पर मेघा बोलीं- 1 जनवरी को साहिल ने गोवा में बीच पर मुझे प्रपोज करके सरप्राइज कर दिया. तभी हमने जल्द से जल्द शादी करने का फैसला किया.
हम फिलहाल शादी की तैयारियां कर रहे हैं. अपनी जिंदगी के नए चैप्टर को शुरू करने के लिए हम भी एक्साइटेड हैं.
साहिल की बात करें तो वो कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं, जिनमें काटेलाल एंड संस, पिया रंगरेज, उतरन, हैवान शामिल हैं. वहीं, मेघा इमली, काटेलाल एंड संस, पेशवा बाजीराव जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.