10 साल बड़ी, 2 बच्चों की मां को डेट कर रहा एक्टर? शादी पर तोड़ी चुप्पी

18 July 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्टर फहमान खान इन दिनों कृष्ण मोहिनी' सीरियल में नजर आ रहे हैं. शो में वो आर्यमन के किरदार में हैं, जिसके लिए उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.

श्वेता तिवारी संग रिश्ते में फहमान?

फहमान अपनी वर्क लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले उनके और श्वेता तिवारी के रोमांस के भी चर्चे थे.

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में फहमान ने श्वेता तिवारी संग रिश्ते की सच्चाई बताई है. एक्टर से पूछा गया, 'मेरे डैड की दुल्हन' के टाइम पर रूमर्स थे कि आप श्वेता को डेट कर रहे हैं?

ये कितना सच है? जवाब में फहमान ने कहा- ये बिल्कुल भी सच नहीं है. मैं उनको गुरु जी बुलाता था. उन्हें सखी बुलाता था. शो के दौरान वो मुझसे अपने दिल की हर बात शेयर करती थीं.

'हमारा बॉन्ड बहुत अच्छा था. कोविड के दौरान कुछ अफवाह उड़ी थी, क्योंकि मैं उनसे उनकी बिल्डिंग के नीचे मिला था.'

'इसके बाद कहा गया कि अगर आप कोविड में किसी से मिल रहे हैं, तो जरूर उसके साथ कुछ होगा. हमने कभी इन चीजों की परवाह नहीं की. यहां तक कि हम हंसते थे.'

'मैं जिस भी को-स्टार के साथ काम करता हूं लिंकअप हो जाता है, तो मैंने सोचा कि क्यों ना मैं भी इसके साथ थोड़ा खेल लूं.'

'मेरी लाइफ बहुत प्राइवेट है. मैं जहां काम करता हूं. वहां ये सब करके उसे खराब नहीं करता. मुझे लगता है कि अगर वर्क प्लेस पर रिश्ता बना, तो वो आपके काम पर असर डालता है.'

'ये एक चीज है, जिसे आप काम के दौरान छिपा नहीं सकते हैं. और ये किसी ना किसी तरह से आपके काम पर असर डालता है.'

'मेरी कैसेनोवा इमेज है, वो फालतू है. पर मैं कहता हूं कि जो कहना है, कहो मैं मजे लेता हूं बस.'

एक्टर ने ये भी कहा कि जिस वक्त उनके और श्वेता तिवारी के रिलेशन पर बातें हो रही थीं, उस समय एक्ट्रेस अपने तलाक से गुजर रही थीं. लेकिन इससे उनकी दोस्ती पर असर नहीं हुआ. 

फहमान बताते हैं कि मैं वो इंसान नहीं हूं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक में लाऊं. जिस दिन मैं शादी करूंगा, सबको बता कर करूंगा.