30 April 2024
Credit: Social Media
फहमान खान टीवी के मोस्ट टैलेंटेड और प्रॉमिसिंग एक्टर हैं. उन्हें 'इमली' शो से बड़ी पहचान मिली है. फहमान को फैंस बेशुमार प्यार करते हैं.
लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के साथ एक्टर की डेटिंग लाइफ भी चर्चा में बनी रहती है. फहमान खान का नाम उनकी को-स्टार और दोस्त रहीं सुम्बुल तौकीर खान के साथ भी जुड़ चुका है.
लेकिन फहमान की डेटिंग को लेकर एक खबर ऐसी थी, जिसने फैंस को शॉक्ड कर दिया था. दरअसल, फहमान का नाम एक समय पर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी संग भी जोड़ा गया था.
श्वेता तिवारी 43 साल की हैं, जबकि फहमान खान 33 के हैं. दोनों की उम्र में 10 साल का फासला का है. श्वेता दो बच्चों की मां हैं, ऐसे में फहमान संग उनकी डेटिंग की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था.
फहमान ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में श्वेता तिवारी संग लिंकअप की खबरों पर रिएक्ट किया है. Telly Masala संग बातचीत में एक्टर ने कहा- श्वेता तिवारी संग मेरी डेटिंग की अफवाहों पर हम खूब हंसे थे.
हमने कहा था- ये पागल-वागल हो गए हैं क्या? मैं पूरा टाइम गुरु चेला किए जा रहा हूं और लोग अगल ट्रैक पर ही चले गए हैं. मुझे लगा ये सब क्या है?
फहमान ने आगे कहा- 'उस समय मुझे लगा था कि मैं पागल हो गया हूं क्या? इतना क्यों गुस्सा हो रहा हूं इसके बारे में.' फहमान ने फिर श्वेता तिवारी को कॉल किया और दोनों इन रूमर्स पर खूब हंसे.
फहमान का नाम अक्सर किसी न किसी के साथ जोड़ा जाता है. इसपर एक्टर बोले- अगर लोगों को लगता है कि मैं कैसेनोवा हूं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं कूल हूं.
बता दें कि फहमान खान ने श्वेता तिवारी संग 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' शो में काम किया था. शो में फहमान ने श्वेता तिवारी के बिजनेस पार्टनर का रोल प्ले किया था. तब एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड ने श्वेता-फहमान के रिलेशनशिप रूमर्स को हवा दी थी.
श्वेता तिवारी की बात करें तो उनकी दो शादियां टूट चुकी हैं. एक्ट्रेस के दो बच्चे भी हैं, जिनके साथ वो खुशी-खुशी जिंदगी गुजार रही हैं.