रोहित शेट्टी संग बदतमीजी पर भड़का एक्टर, कहा- किसी की औकात नहीं...

3 SEPT 2024

Credit: Instagram

खतरों के खिलाड़ी 14 से आसिम रियाज पहले हफ्ते बाहर हुए. लेकिन उनकी लड़ाई के किस्से ने अभी तक शो को लाइमलाइट में रखा हुआ है.

गश्मीर ने तोड़ी चुप्पी

शो में आसिम के को-कंटेस्टेंट रहे गश्मीर महाजनी ने फाइनली इस पूरे मुद्दे पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अभिषेक कुमार-आसिम रियाज-शालीन भनोट तीनों पर तंज कसा है.

गश्मीर ने कहा- रोहित सर को इस इक्वेशन से दूर रखते हैं. क्योंकि उनके बारे में बात करना, उतनी ना हमारी औकात है, ना हमने अचीव किया है.

तीन लोगों के बीच जो झगड़ा हुआ था, उसपर क्या ही जवाब दूं. क्या कोई मेडल जीत कर लाया है? नहीं ना, झगड़ा किया ना?

जैसे रास्ते पर दो फटीचर लोग करते हैं. हाथ तो उठाया नहीं किसी ने, बस बातों से चौड़े होने वाले लोग...उस पर क्या ही राय दें.

आप मुंबई की सड़कों पर देखो, हर रोज दो छपरी झगड़ा करते हैं. क्या आप राय देते हो उस चीज पर? इतनी अहमियत ही क्यों दे रहे हो?

आसिम संग बॉन्ड पर गश्मीर बोले- उसका टेंपरामेंट है. सबका अलग होता है. मैं उसके साथ 1 हफ्ता रहा. हमारा अच्छा इंट्रैक्शन रहा.

उसने जो बदतमीजी की, लिमिट क्रॉस की, उसके लिए आसिम के पास जायज वजह होगी ऐसा बिहेव करने की, हर किसी के पास अपनी सफाई होती है.

वो भी अपनी जगह सही होगा, इसमें दो राय नहीं. पर अगर उसने लिमिट क्रॉस की तो उसे शो छोड़ना पड़ा, चैनल ने उसे नहीं रखा. तो बात वहीं खत्म.