इस हसीना को गुपचुप डेट कर रहा 'इमली' फेम एक्टर, तस्वीरों से खुली पोल, करेगा शादी?

10 DEC 2024

Credit: Instagram

'इमली' शो फेम एक्टर मनस्वी वशिष्ठ इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. चर्चा है कि मनस्वी आरुषि खंडूजा नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं. 

प्यार में है एक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक्टर मनस्वी प्यार में हैं. वो आरुषि खंडूजा संग लंबे समय से रिश्ते में हैं. आरुषि संग मनस्वी ने अपने रिश्ते को भी कंफर्म कर दिया है.

मनस्वी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी अक्सर लेडी लव संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं. वो उनपर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है- इंस्टाग्राम पर आरुषि के लिए मनस्वी के कैप्शन से पता चलता है कि दोनों प्यार में है. हालांकि, आरुषि इंडस्ट्री से नहीं हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है. 

अक्टूबर में आरुषि के बर्थडे पर मनस्वी ने उनके साथ फोटो शेयर करके एक पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- मैं पूरी तरह से तुम्हारा हूं. हर दिन, इस जिंदगी में और हर जन्म में मैं तुम्हें चुनता हूं. 

मनस्वी वशिष्ठ के करियर की बात करें तो वो इमली शो में नजर आए थे. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. लेकिन कुछ महीनों में ही एक्टर ने शो छोड़ दिया था. 

अब दो साल के ब्रेक के बाद उन्होंने स्क्रीन पर कमबैक किया. मनस्वी को आखिरी बार 'कैंपस बीट्स' में देखा गया था.