28 JAN 2025
Credit: Instagram
इमली सीरियल में इमली का किरदार निभाकर फेमस हुईं मेघा चक्रवर्ती शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अब वो अपनी इस फेज को एंजॉय कर रही हैं.
शादी के कुछ दिनों बाद ही मेघा हनीमून पर न जाकर पति साहिल फुल के साथ सीधे मां वैष्णों देवी के दरबार में पहुंचीं.
न्यूली वेडेड कपल ने मां वैष्णों का आशीर्वाद लिया और पूजा-पाठ की. मेघा जय माता दी बोलते हुए चढ़ाई करती दिखीं.
यहां से उन्होंने और भी फोटोज शेयर कीं जो कि बेहद ही खूबसूरत हैं. मेघा ने पहाड़ों में पति संग पोज भी किया.
हालांकि कपल अकेला देवी दर्शन को नहीं गया था, उनके साथ परिवार भी मौजूद रहा.
मेघा के पति साहिल फुल ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा- जय माता दी, यहां आकर बहुत आशीष मिला. इस पवित्र सफर ने दिल को शांति और सुकून से भर दिया.
फैंस मेघा का ये जेस्चर देख इम्प्रेस हो रहे हैं, उनका कहना है कि हनीमून तो हर कोई जाता है, लेकिन मां का आशीर्वाद नए शादीशुदा कपल के लिए बेहद जरूरी है.
6 दिन पहले ही मेघा और साहिल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जहां कपल दूल्हा-दुल्हन बना बेहद खूबसूरत लगा.
मेघा-साहिल दोनों ही टीवी एक्टर्स हैं. मेघा- इमली, काटेलाल एंड संस, पेशवा बाजीराव जैसे शोज कर चुकी हैं. तो वहीं साहिल पिया रंगरेज, उतरन, हैवान जैसे सीरियल्स का हिस्सा रहे हैं.