7 June 2024
Credit: Instagram
आमिर खान के भांजे इमरान तलाक के बाद गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन संग रिलेशन में हैं. जल्द वो लेडीलव संग नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं.
कॉमेडियन रौनक रजनी के पॉडकास्ट में इमरान ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स पर बात की. इस नई जर्नी का एक्सपीरियंस शेयर किया.
वो कहते हैं- मैं किसी के साथ रिश्ते में हूं. फिलहाल मैं उनके साथ नए घर में शिफ्ट होने वाला हूं. पिछले 5 साल से मैं अकेला रह रहा था.
हम (लेखा वॉशिंगटन और इमरान) एक नए अपार्टमेंट में साथ रहने के प्रोसेस पर हैं. कोविड के दौरान हमारी लव स्टोरी शुरू हुई थी.
इमरान के मुताबिक, 2016 में पत्नी अवंतिका से अलग होने के बाद से वो अकेले रहे हैं. ऐसे में किसी दूसरे शख्स संग रहने के वो आदी नहीं हैं.
एक्टर ने बताया वो और लेखा लाइफ के इस नए फेज को अभी प्रोसेस ही कर रहे हैं. उनके लिए ये थोड़ा अजीब है.
उन्होंने कहा- अब मेरी उम्र ज्यादा हो गई है. खुद को इस तरह ढालने में मैंने काफी समय बिताया है. मैं और लेखा क्रॉकरी खरीद रहे हैं.
अब हम साथ रहेंगे तो हमें ज्यादा चीजों की जरूरत होगी. लेखा कहती है- हमें अलग-अलग ड्रिंक्स के लिए अलग गिलास की जरूरत होगी.
मैं कहता हूं- मेरे पास मग है, उसमें सब चीजें आ जाती हैं. तुम्हें कितने गिलास चाहिए? तो हां, घर की चीजों को लेकर हमारे बीच मतभेद होते हैं.
अब तक चीजें लेखा के पक्ष में जा रही हैं. मेरे पास घर में करीबन 15 प्लेट हैं. जबकि वहां रहने वाले बस मैं और लेखा हैं.