इमरान खान ने बताई तलाक की असली वजह, बोले- मुश्किल वक्त में एहसास हुआ...

28 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रहे इमरान खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. 9 सालों से बड़े पर्दे से गायब एक्टर के कमबैक को लेकर फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं.

इमरान ने बताया कारण

'जाने तू या जाने न' फिल्म से पहचान बनाने वाले इमरान ने अब इंडिया टुडे से बातचीत में अपने तलाक का असली कारण बताया है.

इमरान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रहीं अवंतिका मलिक से जनवरी 2011 में शादी की थी. ये शादी 8 सालों तक चली और फिर उनका तलाक हो गया.

इमरान खान से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या डिप्रेशन से लड़ते हुए उन्हें समझ आया था कि उनका रिश्ता सही नहीं है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हां.'

एक्टर बोले, 'मैं बहुत ज्यादा उस बारे में नहीं बताऊंगा, क्योंकि मैं गॉसिप की शुरुआत नहीं करना चाहता. लेकिन जब मैं बहुत सारी मुश्किलों का सामना कर रहा था.'

'और जब मेरे अंदर स्ट्रगल चल रहा था, तब मुझे समझ आया था कि मेरी शादी और मेरा रिश्ता, मेरी किसी भी चीज में मदद नहीं कर रहा है.'

उन्होंने आगे कहा, 'दो लोगों के बीच एक आइडियल डाइनैमिक में आप दोनों एक दूसरे को और हेल्दी, बेहतर और ताकतवर बनाते हैं. एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. हमारे बीच ऐसा नहीं हो रहा था.'

इमरान खान और अवंतिका मलिक एक दूसरे का बचपन का प्यार थे. एक्टर ने 19 साल की उम्र में अवंतिका को डेट करना शुरू किया था. सालों के रोमांस के बाद दोनों ने 2010 में सगाई कर ली थी.

जनवरी 2011 में कपल ने इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. 2014 में वो बेटी इमारा के पेरेंट्स बने. इसके बाद 2019 में दोनों का तलाक हो गया था.