हीरोइन को घसीटा-किया टॉर्चर, सीन के बाद इमरान की उड़ी नींद, करने लगे उल्टियां

8 Aug 2024

Credit: Instagram

इमरान खान ने एक्ट्रेस मिनिषा लांबा संग फिल्म किडनैप में काम किया था. इसका एक सीन ऐसा था जिसने उनके होश उड़ा दिए थे.

इमरान का खराब एक्सपीरियंस

एक्टर ने मिनिषा संग सेक्सुअल वॉयलेंस सीन शूट किया था. इसमें एक्ट्रेस को काफी चोटें भी आई थीं. ये देखकर इमरान टूट गए थे.

We Are Yuvaa चैनल से बातचीत में इमरान ने किडनैप फिल्म के सेट पर हुई इस भयावह घटना का जिक्र किया. ये थ्रिलर फिल्म संजय गुप्ता ने बनाई थी.

एक्टर ने कहा- मूवी के एक सीक्वेंस के दौरान मैं असहज था. सेक्सुअल वॉयलेंस सीन था, जहां मेरा कैरेक्टर मनीषा को गुफा में खींचकर लाता है.

एक पल को ऐसा लगता है जैसे वो उसका यौन उत्पीड़न करेगा. सीन ऐसे ही शुरू हुआ थ. लेकिन वो रुक जाता है और अपने कदम पीछे खींचता है.

मुझे लगता है वो सीन जरूरी नहीं था. मुझे ये सीन करने में बहुत मुश्किल हुई थी. घर जाकर मैं बहुत परेशान हुआ, सो नहीं सका. मुझे उल्टियां होने लगी.

ये सीन मेरे दिमाग से जा नहीं रहा था. अगली सुबह मैंने मिनीषा को फोन किया. मेरे घसीटने की वजह से उन्हें कंधे पर चोट लगी थी.

ये सब जानकर मुझे लगा मैंने क्या कर दिया. मैं उनके साथ बैठा और बात की. मैं परेशान था लेकिन वो सुपर चिल थीं. उन्होंने मेरे दिमाग को शांत कराया.

इमरान की बात करें तो वो जल्द बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं. वो आमिर खान के भांजे हैं. उनकी डेब्यू मूवी 'जाने तू या जाने ना' थी.