30 मई 2024
क्रेडिट: गेटी इमेज और इंस्टाग्राम
इमरान खान और रणबीर कपूर बॉलीवुड के हैंडसम हंक रहे हैं. दोनों की फीमेल फैंस के बीच पॉपुलैरिटी लाजवाब हुआ करती थी.
इंडस्ट्री में एक वक्त था जब रणबीर और इमरान की तुलना हुआ करती थी. दोनों को एक दूसरे के सामने लाकर खड़ा कर दिया जाता था.
अब इंडिया टुडे से इमरान खान ने इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये हमेशा खराब लगता था. लेकिन मैंने इसे उस तरह नहीं देखा.'
'रणबीर संग उस वक्त मेरी बात हुई थी और उससे मुझे समझ आया था वो भी इसे उस तरह नहीं देखते. मुझे याद है वो अपने क्राफ्ट को बहुत सीरियस लेते थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'वो सिनेमा लवर हैं. और वो भी इस चीज में नहीं उलझना चाहते थे. ये वो मसाला है, जिसके बारे में गॉसिप मैगजीन में लिखा जाता है, तो ये हमेशा खराब टेस्ट छोड़ता है.'
'अगर हम दोनों इसे भाव नहीं देंगे तो हमारे बीच नहीं आएगा. मुझे याद है कभी न कभी कुछ न कुछ खराब निकल आता था और हम एक दूसरे से इस बारे में जरूर बात कर लेते थे कि सुनो, ऐसा ऐसा हुआ.'
रणबीर कपूर और इमरान खान की दोस्ती सालों पुरानी है. इमरान के करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था. माना जा रहा है कि वो जल्द कमबैक करेंगे.